चोटी में जो गंगा रखे, वह महाकाल हैं। Status Shayari
चोटी में जो गंगा रखे, वह महाकाल हैं। विष का प्याला पीकर, कंठ में जो नाग हैं। डम डम डमरू बजे, वह महाकाल हैं। जिनके तांडव को देखकर, सारा जग भयभीत हैं। दास जिनका भूत भी हैं, उनका मैं भी दास हूँ। सारा जग जिससे चले, वह महाकाल हैं।