Posts

Showing posts from July, 2022

चोटी में जो गंगा रखे, वह महाकाल हैं। Status Shayari

Image
चोटी में जो गंगा रखे, वह महाकाल हैं।  विष का प्याला पीकर, कंठ में जो नाग हैं।  डम डम डमरू बजे,  वह महाकाल हैं।  जिनके तांडव को देखकर, सारा जग भयभीत हैं।  दास जिनका भूत भी हैं, उनका मैं भी दास हूँ।  सारा जग जिससे चले, वह महाकाल हैं।