Popular posts from this blog
||Real Hero Sonu Sood||गरीबों का मसीहा सोनू सूद||
अगर सच्चे दिल से देखा जाए तो अभी का कर्ण सोनू सूद ही हैं। जिन्होंने Lockdown जैसे परिस्थितियों में गरीबो को जो मदद किए हैं। वह बहुत ही सहरानीय हैं और जितना भी उनका तारीफ किया जाए , उनके के लिए हमारे पास शब्द कम पड़ जाएंगे। कोरोना जैसे महा बीमारी स्थिति में भी डरे बिना गरीबों का बात सूने और सबको मदद भी किए। अगर हमारे देश के सभी मंत्री का सोच सोनू सूद जैसा होता तो, आज हमारा देश विश्व गुरु के नाम से जाना जाता। लेकिन दुर्भाग्य की बात ये हैं कि हमारे यहाँ एक बार जो मंत्री बन गया। उसका कई पीढी बैठकर खा सकती हैं। क्योंकि ईमानदारी तो उनके खून मे .....।।। अगर हमारे देश के हर अमीर व्यक्ति सोनू सूद जैसा हर जरूरतमंद को मदद करें तो, शायद हमारे देश में गरीबी नहीं रहेगी और हमारा देश बहुत उन्नति करेगा। पुत्र बनो तो राम जैसा, भक्त बनो तो हनुमान जैसा। जब भी इंसानियत करने का दिल करें, तो इंसान बनो सोनू सूद जैसा। सोनू सूद सर आप हमारे रियल हीरो हैं। आपने जो जनता के लिए जो काम किये हैं ,उन सबके लिए हम सभी दिल से आपको कोटि कोटि धन्यवाद करते हैं । हम भगवान से दुआ करते हैं कि ...
Comments