दलितों के मसीहा, सामाजिक समानता के लिए संघर्षशील, समाज सुधारक, एक स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एव न्याय मंत्री , एवं भारतीय संविधान के जनक , एवं गणराज्य के निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्यप्रदेश में इंदौर के पास महू छावनी में हुआ. इनके बचपन का नाम भीम सकपाल था. घर वाले प्यार से उन्हें भीवा भी कहते थे। उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमा बाई थे। अंबेडकर 13 बहन - भाई थे, वे सभी अम्बेडकर से बड़े थे। भीमराव अपने माता-पिता की चौदहवीं संतान थे। उन सभी में से 3 भाई और 2 बहन ही बचे थे। डॉ॰ बाबासाहेब आम्बेडकर के एक ही पुत्र यशवंत आंबेडकर हैं (उनके अन्य चार बच्चो की मृत्यू बचपन में ही हो गई थी)। आम्बेडकर ने दो शादियाँ की, उनकी पहली पत्नी तथा दुसरी पत्नी डॉ॰ सविता अंबेडकर थी। उनका परिवार कबीर पं...