||Rakshabandhan Hindi Shayari||रक्षाबंधन पर शायरी Bhai Bahan per Best Hindi Shayari||Creative writer Amarjeet||
चाँद सी प्यारी हैं मेरी बहना,
मेरे घर की शान हैं बहना।
भले मुझसे लड़ते रहती हैं बहना।
फिर भी मेरे दिल की धड़कन हैं बहना।
ज़िन्दगी जीना थोड़ा हो जाता हैं मुश्किल,
जब दूर चली जाती हैं बहना ।
वो क्या जाने , क्या होती हैं बहना।
जिसके पास नहीं हैं कोई बहना।
इसलिए कद्र करो हर लड़की को,
चाहे वह हों किसी और की बहना।
Comments