जब किसी को उसके Lover से शादी हो जाए, तो क्या हाल हो जाता है।🤣😂😅

जब किसी को प्यार होता हैं तो उसे बहुत शांति और शुकुन मिलता हैं। जब उसी से शादी हो जाए तो उसके बाद उसे  बहुत अफशोस होता हैं -
मेरी गर्लफ्रेंड्स  लगती हैं हुश्न की पड़ी।
दीन मे तो छोड़, सपने में भी लगती हैं बहुत ही प्यारी।
और जबसे शादी हुई हैं हमारी,
सपने को छोड़ो यार , दिन मे भी सीर दर्द होती हैं हमारी।

शादी के वक्त पति पत्नी शात फेर लेते हैं और एक दुसरे से वादा करते हैं कि सात जन्मों तक हम एक दूसरे से बेपनाह प्यार करेंगे
सात जन्मों का वादा दिए हैं, तो सात जन्मों तक प्यार निभाएंगे।
अगर किसी और की तरह नजर उठाकर देखेंगे तो,
तो वेलन और झाडू से मार खाएंगे।

आज के लड़की बहुत चालू हो गयीं हैं। जल्दी वह झुठे बातो मे नहीं आती हैं..
मेरा दोस्त अपने गर्लफ्रेंड्स से कहता हैं कि
तुम मेरी जान हों, तुम मेरी आन हो।
एक बार तुम हाँ कर दे, तेरे लिए ये चाँद तारे भी तोड़कर ला दू।
तो वह लड़की कहती हैं ..
झूठा वादा मत कर मुझसे
मै नहीं आऊगी तेरे बहकावे में
ये कोई तेरे बाप का चाँद तारे नहीं है।.।.


Comments

Popular posts from this blog

||Real Hero Sonu Sood||गरीबों का मसीहा सोनू सूद||