भाई बहन का प्यार Bhai Bahan Ka Pyar ||दुनिया का सबसे अनोखा बंधन|| ||Creative writer amarjeet||

कोई दोस्त हैं, तो कोई भाई हैं, कोई मां है, तो कोई पिता, 
तो कोई भाई - बहन।।

हर रिश्ता बड़े ही नाजों से पलता है
दरकिनारे  कर जाते हैं हम कई बार इन सब रिश्तों को,
लेकिन अंत मे वहीं आकर मिल जाते हैं।

हो जाती रिश्तों में अनबन कभी तो, दोनों ही मुरझा सा जाते हैं
लाख गालियां देते हैं और झगड़ा भी करते है,  मगर मिठास बरकरार रहती है रिश्तो में। 

अजीब है समाज के रिश्ते भी.. इन्ही रिश्तों में सबसे पवित्र रिश्ता भाई बहन का हैं। 
जो सात समन्दर पार भी अपना वजूद नहीं भूल पाता।

हो अगर बहन तो पूरा घर गूंजता है शोर शराबों से,
ना हो तो एक अजीब सी चुप्पी घर में छा जाती है।

होते हैं झगड़े भी रोज कोई ना कोई बात पे कभी भाई नाराज़ तो कभी बहन हो जाती है खफा
गायब हो जाता है सारा गुस्सा उस वक्त जब बहन या भाई बड़े प्यार से कहते है।

तेरे लिए भी चाय बनाऊं क्या, दूसरे ही पल दोनों आपस मे बैठ कर चाय की चुस्कियां लेते नज़र आ जाते हैं
यहीं होता है अक्सर इन दोनों के दरमियान..
जब हो जाती भाई की शादी घर में आती भाभी।

बहन की हो जाती चांदी, लेकिन हो जाती बहन की शादी तो भाई की बढ़ जाती परेशानी

अब तो साल भर में एक दिन आए बहना,
तो भाई करे हंसी ठिठोलियां।।

बोलो केसी हो बहना,
बोले अब तो दिला दे कोई गहना।

जाती हैं तो, कुछ लम्हें फिर से याद दिला जाती हैं,
जो बंद लिफाफे की तरह इधर - उधर बिखरे रहते हैं

यहीं है बस एक बंधन जिसकी डोरी दोनों तरफ बंध

Comments

Popular posts from this blog

||Real Hero Sonu Sood||गरीबों का मसीहा सोनू सूद||