||Hindi Love story poem||Love story poem in English||Creative writer amarjeet kumar||

                               ख्वाब 

मेरे  सारे ख्वाबों  में , तुम्ही बसी  हों | 
मेरे सारे सपनों में , तुम्ही बसी  हों | 
तुम्हें मैं कैसे  भूला दू  , क्योंकि  तुम मेरे दिल और दिमाग में बसी  हों | 
ये पवन तेरी जुल्फों को लहराएगी | 
अम्बर तेरी सपनों  को सजाएगी | 
और ये बारिश तेरी सारी नफरतों  को बहाकर   जाएगी 
क्या करुँ  मैं , स्वार्थ  तो बन गया हूँ  तेरी  प्यार में  ?
क्योंकि  तुम बसी हों  मेरे दिल और दिमाग में  | 
जिंदगी के मुकाम हर मुकाम पर , मैं तेरा दोस्त बनकर खरा रहूँगा | 
अगर मंजिल के बीच रास्ते  पर  लड़खड़ाओगी  तुम , 
उस रास्ते  पर   मैं  तेरा हाथ पकड़कर  खड़ा  रहूँगा |
तुम मुझे मिले या ना  मिले ,मैं तुम्हें हमेशा क लिए अपनी खवाबों  में बसा लूंगा | 
तुम्हें मैं कैसे भूला दू  , क्योंकि  तुम बसी हों  मेरे दिल और दिमाग में | 



You live in all my dreams.
In all my dreams, you live.
How can I forget you, because you are in my heart and mind.
This wind will wave your slaves.
Amber will decorate your dreams.
And this rain will wash away all your haters
What should I do, I have become selfish in your love?
Because you live in my heart and mind.
At every stage of life, I will be your friend and live upright.
If you falter on the way to the middle of the floor,
I will hold your hand and stand on that road.
Whether you meet me or not, I will settle you in my dreams forever.
How can I forget you, because you are settled in my heart and mind.

Comments

Popular posts from this blog

||Real Hero Sonu Sood||गरीबों का मसीहा सोनू सूद||