||जबसे देखा उस चाँद सी चेहरों को||Hindi Love story Shayari Ghazal||

                                                      ⤞प्यार की सच्चाई ⤟

जबसे   देखा उस चाँद सी चेहरों को , मेरी नींद ही उड़ गई  | 

कोई और नहीं भाता हैं मुझको ,जबसे वह दिल में बस गई | 

पढ़ाई -लिखाई सब छोड़ दिया ,मैं उसके प्यार में | 

जब भी दिल लगाता हूँ किताबो से , उसकी चेहरा नज़र आती हैं किताबो की हर पेज में | 

नहीं डर था ज़माने का , क्योंकि मै था उसके प्यार में | 

मैंने उसे परपोज़ किया सभी फ्रेंड के सामने ,

उसने मुझे थप्पड़ मारा सभी फ्रेंड के सामने | 


मैंने भी वादा किया , दिल नहीं लगाऊंगा किसी और से | 

एक दिन तुम जरूर आओगी , आई  लव यू बोलने बहुत प्यार से | 

देखो प्यार की तागत को यारो ,आज उसी ने मुझे किया  हैं परपोज़ | 

मैं भी सोचा जाने दो यार , कर लेता हूँ एक्सेप्ट | 

वो आशिक ही क्या , जो मार ना खाये प्यार में | 

वो प्यार ही क्या ,जो मिल जाये हर बाजार में | 


हमदोनो का प्यार ,चल  रहा था बहुत प्यार से | 

हमने जीने मरने की कसम खायी थी साथ में | 


उसकी हर जरूरतों को प्यार मानकर पूरा किया | 

थिएटर हो या मॉल ,अपने पैसों से उसे घुमाया | 

जब पैसा ख़त्म हुआ मेरा ,उसने मुझे छोड़ दिया | 

तेरे साथ मैं क्यों रहु , उसने मुझे बोल दिया  ? 


दिल तो बहुत दुखा यारो ,क्योंकि प्यार जो करता था उससे | 

पैसे के लिए था प्यार , अब मुझे समझ आया | 


तू प्यार को ना मसझ पायी , इस पवित्र रिश्ते को | 

एक दिन तुम बहुत पश्चाताओगी  ,जब सच्चा प्यार ना मिलेगा | 

उस वक्त मुझे बहुत तलाशोगी , तब मैं नहीं मिलूंगा | 


Comments

Popular posts from this blog

||Real Hero Sonu Sood||गरीबों का मसीहा सोनू सूद||