हमारा देश भारत Our Country India 🇮🇳



अगर मैं  बोलू की हमारा देश भारत पहले ( ऋषि मुनि  ज़माने में ही ) विश्व  गुरु था, आज के ज़माने में नहीं।  तो इसमें 1 % भी गलत नहीं हैं। हमारे देश के ऋषि मुनि अपने तबोबल और ज्ञान से जो बड़े बड़े ग्रन्थ लिखे थे और जो भविष्यवाणी किये थे और ज्ञान दिए थे।  आज भी वह  सच्चा शाबित हो रही हैं और आज के वैज्ञानि  भी उनके थॉट को सही मानते हैं।  नासा ने जब पहली बार राकेट लांच किया था तो , उसे हमारे  पवित्र ग्रन्थ गीता को पढ़ने के बाद ही आईडिया मिला था। 
 
आज हमारे देश सिर्फ पॉलिटिक्स के वजह से बर्बाद हैं।  क्योंकि हमारे देश में पढ़े लिखे कम , गुंडे और लालची इंसान ही ज्यादा पोलटिक्स में हैं। महारे देश में जो एक बार सरपंच या मुखिया  बन गया , वह उतना कमा लेता हैं कि  उसका सात पीढ़ी बैठकर खा सकता हैं। जब ये हाल मुखिया और सरपंच का हैं तो आप सोच सकते हैं  कि  मंत्री लोगों के पास कितना होगा।  क्योंकि उनको देश और हमारे बारे में नहीं सोचना हैं , सिर्फ अपने और अपने फैमिली बारे में ही सोचना हैं।  
इस सबका कारण  कौन हैं  ? अगर हमारा देश आज विश्व गुरु नहीं हैं , तो इसका कारण  कौन हैं ? अगर मैं बोलू की इसका कारण हमसब हैं , तो इसमें 1 % भी गलत नहीं होगा। हमारे देश के जनता जो हैं , वह दुनिआ के सबसे बड़े स्वार्थी हैं।  उनको सिर्फ जाति -वाद ही चाहिए।  भले हमारे देश क्यों न बर्बाद हो जाये। जब इलेक्शन आता हैं तो हम ये नहीं सोचते  हैं  कि  कौन सबसे अच्छा उम्मीदवार हैं ? कौन उम्मीदवार  हमारे गांव और देश के लिए सबसे अच्छा होगा। हम सिर्फ ये देखते हैं कि कौन मेरे जाति  का हैं और कौन मेरा अपना उम्मीदवार  हैं और कौन हैं वह जो मुझे 500  और 1000  रुपये  देगा वोटिंग करने के लिए।  हम उसे ही वोट देते हैं। जब वहीं  उम्मीदवार  जीत जाता हैं तो , वह किसी का नहीं सुनता हैं , नहीं अपने जाति  वाले का और नहीं अपने वाले का ? वह सिर्फ अपने ही पॉकेट भरने के चक्कर में पड़ा रहता हैं। ऐसे में क्या हमारे गांव  और देश का कल्याण हो सकता हैं ?
एक बात हमेशा याद रखियेगा कि जो आज आप कर रहे हैं।  उसका परिणाम आपको तो भुगता ही पड़ेगा , आपके आने वाले बच्चे और उनके कई पीढ़ी को भुगता पड़ेगा। आपकी एक गलती के वजह से पुरे देश को भुगता पड़ता हैं। अगर आप एक अच्छा नागरिक नहीं बन सकते हैं , तो कमसे काम एक पिता तो बन सकते हों।  इसलिय कभी वोटिंग करने से पहले अपने और अपने बच्चे के बाड़े में जरूर सोचियेगा।  तभी आप एक सच्चा पिता , एक सच्चा मित्र और एक सच्चा नागरिक बन सकते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

||Real Hero Sonu Sood||गरीबों का मसीहा सोनू सूद||