हमारे देश में Rape & Crime एक अविशाप बनकर रह गया हैं | जो ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं | और नहीं हमारे देश की सरकार इसे ख़त्म करना चाहती हैं | मुझे एक बात समझ में नहीं आता हैं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ,राष्ट्रमंत्री ,मुख्यमंत्री और अन्य जो मंत्री हैं ,उनको येसब सुनने के बाद नींद कैसे आ सकता हैं ? हाँ ,नींद क्यों नहीं आ सकता हैं ?सैलरी आता ही हैं ,साथ में ब्लैक मनी भी आता ही होगा | जब लाइफ इतना कम्फ़र्टेबल हो तो ,साहब को नींद कैसे नहीं आ सकता हैं ? भले जनता मर भी जाये तो ,उनको कोई फर्क नहीं परनेवाला हैं | क्योंकि उनका फैमिली तो सेफ हैं | आज मैं कुछ रूल ( नियम ) बताऊंगा | अगर सरकार वह रूल अप्लाई करती हैं तो , 100 % तो नहीं , लेकिन 99 % Rape & Crime ख़त्म हो जायेगा | ---------- Rule No.1 ) यदि बस , ट्रक ,ऑटो , ट्रैन------ इन जैसे गाड़ियों में Rape या Crime होता हैं तो , सबसे पहले उस गाड़ी के ड्राइवर औऱ कंडक्टर को पकड़ा जाये | फिर उसके बाद गाड़ी के ओनर को पकड़ा जाये | थर्...